Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

समाहरणालय में मनाया गया बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती, उपायुक्त ने किया माल्यार्पण

समाज को जोड़ने और एक दूसरे की मदद करने का सभी लोग लें प्रण: उपायुक्त

347

गिरिडीह। समाहरणालय के सभाकक्ष में रविवार को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस मौके पर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा सहित अन्य अधिकारियों ने बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान उपायुक्त श्री लकड़ा ने जिलावासियों को अंबेडकर जयंती की बधाई देते हुए कहा कि भारत रत्न सह संविधान निर्माता बाबा साहेब एक महान क्रांतिकारी, विधि विशेषज्ञ एवं समाज सुधारक थे जिन्होंने देश को एक सूत्र में पिरोये रखने के लिए हमें एक ऐसा संविधान दिया है, जिसमें समाज के सभी जाति एवं पिछड़े वर्गों को विकास के समान अवसर दिए गए हैं। कहा कि इस साल हमसभी बाबा साहेब अंबेडकर के दिखाए पथ पर चलते हुए महिलाओं के उत्थान और शिक्षा का सामान अवसर बेटियों को मिले इस दिशा में मिल जुलकर कार्य करने की आवश्यकता है।

मौके पर उप नगर आयुक्त विशालदीप खलखो, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed.