Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

खंडोली डैम में मिले शव की हुई पहचान, भंडारीडीह का रहने वाला था मृतक

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

950

गिरिडीह : गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली डैम में शुक्रवार को एक युवक का शव तैरता मिला. शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई. काफी मशक्कत के बाद शव की पहचान हुई. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मो तंजील के रूप में हुई है. 18 वर्षीय तंजील इ रिक्शा चलाता था और पिछले तीन दिनों से गायब था. तंजील के पिता मो शमशाद ने नगर थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. मृतक की लाश पर चोट के निशान मिलने की बात सामने आ रही है. पुलिस सभी बिन्दुओं पर छान – बीन करने में जुट गई है.

बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह जब कुछ लोग मॉर्निंग वॉक के लिए लोग खंडोली डैम के किनारे पहुंचे तो लोगों की नजर डैम में तैरते शव पर पड़ी. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को डैम से बाहर निकाला और कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई.

Comments are closed.