Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गुप्त सूचना पर खोरीमहुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में द्वारपहरी में संचालित एक होटल व घर में की गई छापेमारी

बड़े पैमाने पर अलग-अलग ब्रांड के जप्त किए गए अवैध शराब, एक गिरफ्तार

445

गिरिडीह। अवैध शराब बिक्री के खिलाफ गिरिडीह पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है। रविवार की रात को एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जमुआ थाना क्षेत्र के चरघरा द्वारपहरी के रहने वाले महेन्द्र वर्मा एवं उसके भतीजे राजेश वर्मा के होटल एवं मकान में छापेमारी की गई। खोरीमहुआ एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई छापेमारी में कई ब्रांड के शराब व बियर जप्त किए गए। वहीं जमुआ द्वारपहरी के रहने वाले राजेश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि दूसरे आरोपी महेन्द्र वर्मा की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

इस दौरान राजेश वर्मा के होटल से 500 मिली गॉड फादर बियर 30 पीस, 180 मिली रॉयल चौलेंज 6 पीस, मैक डोवेल नंबर वन 375 मिली 4 पीस और महेन्द्र वर्मा के होटल से स्टर्लिंग रिज़र्व 375 मिली 06 पीस, 180मिली 06 पीस, रॉयल स्टेज 180 मिली 03 पीस, मैक डोवेल नम्बर वन 180 मिली 05 पीस, गॉड फादर 650 मिली 40 पीस बरामद किया गया। वहीं घर से हंटर 500 मिली 24 पीस, गॉड फादर 650 मिली 41 पीस एवं 30 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया।

छापेमारी टीम में जमुआ अंचल पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक सह जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, रोहित कुमार सिंह, छाया किस्कू, सहायक अवर निरीक्षक वेद प्रकाश पांडेय, राकेश रौशन पांडेय के अलावे कई पुलिस जवान व एफएसटी टीम शामिल थे।

Comments are closed.