अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ के साथ एसएसभीएम में हुई नए सत्र की शुरूआत
ईश्वर से बच्चों को नई ऊर्जा, नई स्फूर्ति, उन्नति और ओज प्रदान करने की की प्राथना
गिरिडीह। बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को सत्रारंभ पर अखंड रामचरितमानस का पाठ से किया गया। आचार्य सतीश मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा सम्पन्न कराया। प्रधानाचार्य एवं आचार्य-दीदी द्वारा भक्तिमय वातावरण में रामरितमानस पाठ कर नए सत्र के सफल संचालन की मंगलकामना की गई।
प्रधानाचार्य आनंद कमल ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए कहा कि छात्र छात्राओं के आगमन पर उन्हें तिलक लगाकर स्वागत किया गया। मंत्रोच्चारण के साथ आचार्य एवं बच्चों ने हवन कुंड में आहुति देकर वर्तमान सत्र के सभी छात्र-छात्राओं को नई ऊर्जा, नई स्फूर्ति, उन्नति और ओज प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। अखंड रामचरितमानस पाठ में समस्त आचार्य दीदी का सराहनीय योगदान रहा।
Comments are closed.