Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बगोदर पुलिस ने जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को किया गिरफ्तार

24 हजार नगद सहित 7 बाइक किया जप्त

407

गिरिडीह। जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के घंघरी टांड़ में बगेादर पुलिस ने छापेमारी करते हुए जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने मौके पर से नगद सहित सात बाइक भी जप्त किया है।

इस संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार को बगेादर थाना क्षेत्र के घंघरी टांड़ में 20-25 की संख्या में जमा लोगों के द्वारा जुआ खेले जाने की सूचना एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली। इस सूचना के आधर पर एसपी के निर्देश पर बगोदर-सरिया एसडीपीओ धनंजय कुमार राम के नेतृत्व में एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान ज्योदात लोग भागने में सफल रहे, वहीं पुलिस ने जुवा खेल रहे पांच लोगों को खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस के द्वारा जुवा खेलने में प्रयुक्त तिरपाल, ताश के पते, सात बाइक एवं दाव में लगे 24 हजार 110 रुपया भी जब्त किया गया है।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए पांच जुआरियों में बगोदर बेको के रहने वाले 32 वर्षीय जगदीश महतो, 28 वर्षीय फलजीत कुमार महतो, निमियाघाट प्रतापपुर के रहने वाले 27 वर्षीय मनोज कुमार, निमियाघाट इसरी के रहने वाले 35 वर्षीय सुरेश ठाकुर, बगोदर पोचरी का रहने वाला 45 वर्षीय टहल मंडल शामिल है।

Comments are closed.