पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, 3 मोबाइल व 5 सिम बरामद
गिरिडीह। गिरिडीह पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में शनिवार को गिरिडीह पुलिस को दो साइबर अपराधियों को दबोचने में सफलता प्राप्त हुई है। एसपी दीपक कुमार शर्मा को प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से बेंगाबाद एवं सरिया थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी आम लोगों से ठगी करने की सूचना मिली थी। जिसके बाद साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में छापामारी टीम गठित कर उक्त इलाके में छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के जुरपनिया का 22 वर्षीय महेन्द्र मंडल व लोकाय नयनपुर ग्राम लोकाय का 19 वर्षीय आशिष मंडल शामिल है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 3 मोबाइल और 5 सिम बरामद किया है। दोनों साइबर अपराधी पोशन ट्रेकर के माध्यम से गर्भवती महिलाओं के मोबाइल में कॉल कर और सीएससी का लिंक भेजकर मातृत्व का लाभ राशि दिलवाने का झांसा देकर पैसे की ठगी करते थे। छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक सह साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पुनित कुमार गौतम, आरक्षी सौरभ सुमन, जितेन्द्रनाथ महतो, दमोदर प्रसाद मेहता को शामिल थे।