Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप ने किया प्रर्दशन

पीएम मोदी का किया पुतला दहन, माले ने भी दिया समर्थन

0 551

गिरिडीह। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के द्वारा प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। शुक्रवार को स्थानीय झंडा मैदान में आम आदमी पार्टी के साथ माले के नेता व कार्यकर्ता जमा हुए और जुलूस निकालकर टावर चौक पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया।

मौके पर आप के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा, माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा सहित अन्य नेताओं ने कहा कि कहा कि जब से नरेंद्र मोदी की सरकार जब से आई है तब से देश में तानाशाह की सरकार चल रही है। कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया है। कहा कि किसी सिटिंग चीफ मिनिस्टर को ईडी द्वारा गिरफ्तार किया जाना निंदनीय है। कहा कि आने वाले समय में देश की जनता मोदी सरकार को जवाब देगी। साथ ही 2024 के चुनाव में इंडी गठबंधन मिलकर मोदी सरकार को हटाने का काम करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.