Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

कुशवाहा संघ ने होली मिलन समारोह का आयोजन

होली के गीतो पर जमकर थिरके लोग, एक दूसरे को गुलाल लगाकर दी बधाई

0 479

गिरिडीह। कुशवाहा संघ के द्वारा गुरुवार को कुशवाहा छात्रावास में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए और मौके पर पारंपरिक पूवा, पकवान और पकोड़े का भरपूर लुत्फ उठाया। साथ ही साथ सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान मोतिलेदा से पवन कुमार वर्मा के नेतृत्व की भजन मंडली के द्वारा एक से बढ़कर एक होली के गीत प्रस्तुत किए गए, जिसपर घंटो लोग झूमते रहे।

मौके पर कुशवाहा संघ के जिला अध्यक्ष नारायण कुशवाहा ने कहा कि होली मिलन समारोह का मुख्य उद्देश्य सामाजिक समरसता एक जुटता और समाज में अपनापन का भाव पैदा करना था। समारोह में मुख्य रूप से कोलेश्वर वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष दिगंबर प्रसाद दिवाकर, मुन्ना प्रसाद कुशवाहा, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रीति भास्कर, डॉ कुलदीप नारायण, मनोज कुमार वर्मा, रामदेव वर्मा, हरिनंदन प्रसाद, रमाकांत शरण, कार्तिक प्रसाद वर्मा, सुधीर कुमार वर्मा, महामंत्री ओमप्रकाश महतो, सत्यनारायण प्रसाद वर्मा, अशोक कुमार वर्मा सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.