Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

हजारीबाग से जुड़े BPSC TRE 3 पेपर लीक के तार, 5 मास्टरमाइंड सहित 250 छात्र गिरफ्तार

पेपर लीक मामले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, बिहार झारखण्ड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से मिली सफलता

0 1,677

रांची : हज़ारीबाग़ से इस वक़्त की एक बड़ी ख़बर आ रही है. बिहार में  शुक्रवार को हुई शिक्षक बहाली परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में पुलिस ने यहाँ करीब 250 परीक्षार्थियों को और इनके साथ 5 मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार किया है. हजारीबाग पुलिस के सहयोग से बिहार पुलिस ने ये गिरफ़्तारी की है और इन सबों को पटना ले जाया गया है. इस हाई प्रोफाइल मामले को लेकर गुरुवार को हज़रिबघ में पूरे दिन हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.

हजारीबाग से जुड़े BPSC TRE 3 पेपर लीक के तार, 5 मास्टरमाइंड सहित 250 छात्र गिरफ्तार

दरअसल BPSC TRE – 3 परीक्षा को लेकर गिरफ्तार इन सभी परीक्षार्थियों को करीब दो तीन दिनों पूर्व ही प्रश्न पात्र मिल गए थे और बिहार के विभिन्न इलाकों के इन छात्रों को हज़ारीबाग़ के एक होटल में रखा गया था और इन्हें उत्तर याद करवाए जा रहे थे. गिरफ्तार अधिकांश छात्रों के सेंटर बिहारशरीफ, पटना, बेगूसराय, नवादा आदि में थे और परीक्षा के दिन इन सबों को सेंटर के अनुसारर अलग – अलग गाड़ियों में भर कर ले जाया जा रहा था. हजारीबाग पुलिस को इसकी भनक लग गई और इन सभी गाड़ियों को अलग – अलग रोका गया. बरही से 90, पलवल से 70, पद्मा से 80, कोर्रा से 15 और कटकमसांडी से 15 अभ्यर्थियों को पूछ – ताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. इनके साथ ही 5 मास्टरमाइंड भी धरे गए हैं और इनके पास से प्रश्नपत्र, लैपटॉप, प्रिंटर, कंप्यूटर, पेन ड्राइव आदि कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किये गए हैं. बिहार पुलिस की आपराधिक इकाई ने इस बात की पुष्टि भी की है और साथ ही ये भी कहा है कि प्रश्न पात्र लीक मामले में ये अब तक की संभवतः सबसे बड़ी कार्रवाई है.

हजारीबाग से जुड़े BPSC TRE 3 पेपर लीक के तार, 5 मास्टरमाइंड सहित 250 छात्र गिरफ्तार

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभ्यर्थियों से 8 लाख से लेकर 15 लाख रुपये तक में डील हुई थी और इन सबों से एडवांस के तौर पर 2-2 लाख रुपये लिए भी गए थे. एक अनुमान के अनुसार ये करीब 50 अरोड़ रुपये की वसूली का मामला लगता है. इन सभी से और ख़ास तौर पर पाँचों मास्टरमाइंड से सख्ती से पूछ – ताछ की जा रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.