गिरिडीह पुलिस ने बिहार से पश्चिम बंगाल ले जा रहे मवेशी लदे ट्रक को पकड़ा, चार गिरफ्तार
एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
गिरिडीह। पशु तस्करी को लेकर गिरिडीह एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह पुलिस ने बिहार से बंगाल ले जाये जा रहे मवेशियों से लोड ट्रक को पुलिस ने जप्त कर लिया है। बताया जाता है कि एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि पशु तस्कर द्वारा ट्रको में बिहार से अवैध पशुओं को लोड कर जीटी रोड बरही के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद सरिया बगोदर के एसडीपीओ धनंजय राम के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीछा कर बंगाल के नंबर के एक ट्रक को पकड़ा गया। ट्रक में 17 भैंस, तीन पाडा एवं एक पाडी बरामद किया गया। वहीं कांड में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में गया फतेहपुर के चरोखरीगढ़ का रहने वाला 33 वर्षीय पप्पु यादव, 28 वर्षीय रामाशीष यादव, आरा के जगदीशपुर के भाटौली का रहने वाला 38 वर्षीय भोला सिंह व 30 वर्षीय बिरेंद्र चौधरी शामिल है।