पहले अपनी मासूम बेटियों को मारा, फिर की आत्महत्या, हज़ारीबाग़ की सनसनीखेज़ घटना
अनुसन्धान में जुटी पुलिस, सदमे में हैं हजारीबाग के लोग
रांची : पहले अपने दोनों मासूम बच्चों की ज़हर देकर हत्या की और फिर कलाई की नस काटकर आत्महत्या कर ली। ये मामला हजारीबाग के कटकमदाग थाना अंतर्गत विष्णुपुरी मोहल्ले का है। यहाँ रहने वाले एक डेंटिस्ट ने ये भयावह कदम उठाया है। इस घटना से इलाके के लोग सन्न रह गए हैं, उन्हें ये समझ ही नहीं आ रहा कि एक पिता ने आखिर ऐसा कदम क्यों उठाया।
आइए आपके पूरी घटना के बारे में विस्तार से बताते हैं। यहाँ विष्णुपुरी निवासी दाँतों के डॉक्टर राजकुमार अपने परिवार के साथ रहते थे। मायके में कुछ कार्यक्रम होने की वजह से उनकी पत्नी अपनी दोनों बेटियों और एक बेटा के साथ मायके गई हुई थीं। सोमवार को बेटियों के स्कूल में रिजल्ट मिलना था, इसलिए डॉ अपनी दोनों मासूम बेटियों को लेकर घर आ गए। लोगों की मानें तो वे पहले बच्चों का रिजल्ट लेने स्कूल गए और वहाँ से लौटने के बाद ये कदम उठाया। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने कटकमदाग थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुँची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया।
एक पिता ने, एक डॉक्टर ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इस पर से तो अभी पर्दा उठना बाकी है, पर आस – पास के लोगों की मानें तो मृतक कई बीमारियों से जूझ रहे थे और हाल ही में हैदराबाद से इलाज करवा कर लौटे थे। इस वजह से उन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा था। हालाँकि पुलिस अनुसंधा में जुट गई है, और इसके बाद ही इस दिल दहलाने वाले काण्ड की असली वज़हों से पर्दा उठेगा।