पचंबा थाना के पास चला वाहन जांच अभियान, कई वाहनों के काटे गए चालान
वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे लोगों ने लगाया परेशान करने का आरोप
गिरिडीह। गिरिडीह-पचंबा मुख्य मार्ग स्थित पचंबा थाना के समीप रोड सेफ्टी के मद्देनजर रविवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान पचंबा थाना पुलिस, डीटीओ कार्यालय कर्मी व ट्रैफिक पुलिस ने चारपहिया व दोपहिया वाहनों को रोककर कागजातो सहित अन्य की जांच की। इस दौरान बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले रोककर चलान काटा। इस दौरान करीब 50 से अधिक वाहनों का चालान काटा गया। हालांकि पुलिस के द्वारा वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहे एक वाहन को काफी देर तक रोक कर रखे जाने से नाराज लोगों ने हंगामा किया। इस दौरान लोगों ने वाहन जांच के नाम पर डीटीओ कार्यालय कर्मियों व पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया।