Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बगोदर विधायक ने राजदाधाम में करीब तीन करोड़ की लागत से बने नेचर पार्क का किया उद्घाटन

कहा आस्था के साथ साथ प्राकृतिक सौंदर्यता का केन्द्र है राजदाघाम

0 584

गिरिडीह। सरिया क्षेत्र के प्रमुख तीर्थ सह पर्यटकस्थल राजदाधाम में वन एवं पर्यावरण विभाग की ओर से 2 करोड़ 83 लाख की लागत से बने प्राकृतिक पार्क का उद्घाटन रविवार को विधायक विनोद कुमार सिंह ने विधिवत् फीता काट के किया गया। वहीं कार्यक्रम में सरिया प्रमुख प्रीति कुमारी, जिला परिषद् अनुम कुमार पाण्डेय, डीएफओ सौरभ चंद्रा के साथ कई अधिकारी मौजूद थे। उद्घाटन समारोह में स्कूल बच्चों के द्वारा स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुत की गई। साथ ही विधयाक ने बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि राजदाह धाम एक आस्था का केंद्र माना जाता हैं, यंहा की प्राकृतिक सौंदर्यता को निहारने के लिए लोग पहुंचते हैं। इस स्थल को अधिक आकर्षक बनाये जाने के उद्देश्य से नेचर पार्क बनाया गया हैं। कहा कि नेचर पार्क बनने से यहाँ के लोगों को अच्छे समय व्यतीत करने का अवसर मिलेगा। खास कर बच्चों के लिए ये मनोरंजन का केंद्र होगा। विधायक ने कहा कि इस क्षेत्र के कई ऐसे पर्यटक स्थल हैं जंहा वन विभाग से बात कर इस प्रकार के अन्य कई कार्यं किये जायेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.