Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटा ट्रैक्टर, मजदूर की हुई मौत

तेज रफ्तार के कारण हुई घटना, चालक फरार

0 533

गिरिडीह। तिसरी के मनसाडीह ओपी क्षेत्र के जलगोड़ा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी मार दिया। जिससे ट्रैक्टर पर सवार एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक जमुई जिले के दीपाकरहा गांव का निवासी अनिल हांसदा पिता तालो हांसदा बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी अंकित कुमार पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई में जुट गए।

 

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर बिहार के जमुई जिले से ग्रामीण क्षेत्रों में आकर धान की कुटाई करता था। शुक्रवार को भी धान कूटने के लिए मनसाडीह के आस-पास गांवों में आया हुआ था। बताया कि ट्रैक्टर नीमा से मुखबली की ओर तेज रफ्तार में जा रहा था, तभी जलगोडा गांव के समीप एक मोड़ पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार मजदूर ट्रैक्टर के नीचे ही दब गया, वहीं ट्रैक्टर का चालक घटना के बाद फरार हो गया। आने जाने वाले राहगीरों की जब नजर सड़क किनारे पलटी ट्रैक्टर पर पड़ी तो उन्होंने इसकी जानकारी मनसाडीह ओपी पुलिस को दी।

 

सूचना के बाद ओपी के प्रभारी अंकित कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लेते हुए स्थानीय लोगों के सहयोग से ट्रैक्टर के नीचे दबे मजदूर के शव को बाहर निकलवाया। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन भी घटनास्थल पहुंचे, जहां अनिल हांसदा का शव देख उनका रो रोकर बुरा हाल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.