Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह को मिला डबल तोहफा, सर जे सी बोस विश्वविद्यालय और पीरटांड में मेगा लिफ्ट इर्रिगेशन योजना को मिली स्वीकृति

गिरिडीह के इतिहास का सुनहरा दिन, विधायक सुदिव्य सोनू की पहल से एक साथ दो बड़ी योजनाओं को मिली कैबिनेट की स्वीकृति

0 796

गिरिडीह : गुरुवार का दिन गिरिडीह के इतिहास में स्वर्णक्षरों से लिखा जाएगा. आज झारखण्ड की कैबिनेट ने यहाँ की दो बड़ी योजनाओं को एक साथ स्वीकृति दी है. सबसे पहले गिरिडीह में बनने वाली पहली यूनिवर्सिटी, सर जे सी बोस यूनिवर्सिटी को कैबिनेट की मंजूरी मिल जाने से इस यूनिवर्सिटी के बनने का रास्ता साफ हो गया है. इस यूनिवर्सिटी में गिरिडीह और कोडरमा, दो ज़िलों के सभी कॉलेज शामिल होंगे. पचम्बा के खरीयोडीह में इस यूनिवर्सिटी के निर्माण के ज़मीन भी चिन्हित कर ली गई है. गिरिडीह विधायक सुदिव्य सोनू वर्षों से इस यूनिवर्सिटी के निर्माण में प्रयास में लगे थे और उनके प्रयासों से ही अब इस यूनिवर्सिटी के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है.

इसके साथ ही गिरिडीह के पीरतांड में करीब 629 करोड़ रुपए की लागत से मेगा लिफ्ट इर्रिगेशन योजना को भी कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान की है. ये महात्वाकांक्षी योजना भी गिरिडीह विधायक सुदिव्य सोनू की लगातार कोशिशों का प्रयास है. इस योजना के धरातल पर उतर जाने से क़ृषि के क्षेत्र में निश्चित ही इस इलाके की सूरत बदल जाएगी.

इन दोनों योजनाओं की स्वीकृति मिल जाने पर विधायक सुदिव्य सोनू ने गिरिडीह वासियों को बधाई दी है. नव बिहान से बात करते हुए उन्होंने कहा कि गिरिडीह के इतिहास में इतनी बड़ी योजनाओं की स्वीकृति वाकई काफी ख़ुशी और संतोष देने वाली हैं. वर्षो से जारी उनकी मुहिम आज सफल हुई है और इसके लिए वे समस्त गिरिडीह के लोगों को बधाई देते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.