Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

61वें स्थापना दिवस को लेकर विहिप पदाधिकारियों ने की बैठक

27

गिरिडीह। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के 61वां स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है। इस क्रम में विहिप के पदाधिकारी गांव गांव व मुहल्ला में जाकर बैठके कर रहे है। इसी क्रम में शनिवार को शहर के बाल्मीकि नगर कमरसाली में बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से विहिप के विभाग मंत्री अनुप यादव, विश्व हिन्दू परिषद जिला सह मंत्री शिवपुजन कुमार, बजरंग दल संयोजक अजय चौहान, प्रकाश, केदार, पवन कुमार, तुफान कुमार, भीम चौहान, सुरज कुमार, तिलक धारी, विट्टु भुईयां, जलेश्वर कुमार, सुखदेव, राहुल कुमार, राजु कुमार, दिलीप कुमार सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए। इस मौके पर विभाग मंत्री अनुप यादव, विश्व हिन्दू परिषद जिला सह मंत्री शिवपुजन कुमार युवाओं को विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Comments are closed.