Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

14 अक्टूवर को राजधनवार में होगी भाकपा माले का लोकसभा स्तरीय पार्टी शिक्षा शिविर का आयोजन

पार्टी के विचारों को फैलाने की है जरूरत - पुरन महतो

0 46

गिरिडीह। राजधनवार में आगामी 14 अक्टूवर को भाकपा माले के द्वारा लोकसभा स्तरीय पार्टी शिक्षा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसे सफल बनाने को लेकर गुरुवार को भाकपा माले के जिला सचिव अशोक पासवान और गिरिडीह व गांडेय विधानसभा प्रभारी पूरन महतो की अगुवाई में महुआडांड़ में बैठक हुई। शिविर में भाकपा माले के दर्जनों नेताओं के अलावे जिला और प्रखंड स्तर के कार्यकर्ता भाग लेंगे। बताया कि शिविर में मुख्य रूप से पार्टी का सिद्धांत, पार्टी के विचारधारा का प्रचार प्रसार, पार्टी का विस्तार, बिहार चुनाव का कोष आदि विषयों पर चर्चा की जायेगी। बताया गया कि 14 अक्टूबर को बेंगाबाद विधानसभा के प्रभारी शंकर पांडेय और जिला कमिटी सदस्य रामलाल मुर्मू, जिला कमिटी सदस्य मेहताब अली मिर्जा, जिला कमिटी सदस्य प्रीति भास्कर सहित सभी सचिव भी अपने अपने क्षेत्र में पार्टी विस्तार और पार्टी क्लास की बात करेंगे।

बैठक में माले नेता राजेश सिन्हा, असंगठित मजदूर मोर्चा के केंद्रीय सचिव कन्हाई पांडेय के अलावे गांडेय सचिव दारा सिंह, इंकलाबी नौजवान सभा के नेता सलामत अंसारी, ईनोस नेता एकराम अंसारी, नौशाद आलम, मो0 तबारक, मसूदन कोल्ह, किशोर राय, जगरनाथ कोल्ह, गणेश कोल्ह, टिंकू कोल्ह, लखन कोल्ह, धनेश्वर कोल्ह, मोहन कोल्ह, चंदन टुंढू, आरती देवी, सरिता देवी, सीता देवी,उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.