12 मार्च से आसनसोल से हटिया के बीच दौड़ेगी गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, प्रधानमंत्री ऑनलाइन दिखायेंगे हरी झंडी
18617/18618 की जगह अब 13513/13514 होगा ट्रेन नम्बर, आसनसोल – हटिया एक्सप्रेस होगा नाम
गिरिडीह : 12 मार्च से गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का नाम आसनसोल हटिया एक्सप्रेस होगा और अब ये ट्रेन आसनसोल से हटिया के बीच दौड़ेगी. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 मार्च को ऑनलाइन इस ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे. ये ट्रेन हफ्ते में 5 दिन सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलेगी. 12 मार्च को प्रधानमंत्री के द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद आसनसोल से ये ट्रेन सुबह 9 बजे खुलेगी और शाम के 7.30 बजे हटिया स्टेशन पहुंचेगी, पर इसके बाद इसका आसनसोल से खुलने का समय रोजाना सुबह 4 बजकर 10 मिनट होगा और मधुपुर होते हुए ये सुबह 6 बजकर 23 मिनट पर न्यू गिरिडीह स्टेशन पहुंचेगी. पूरी समय सारिणी देखने और ट्रेन का विभिन्न स्टेशन पर ठहराव जानने के लिए आप इस खबर के साथ जुडी विस्तृत समय सारिणी को देख सकते हैं.
गौरतलब है की न्यू गिरिडीह से रांची के बीच शुरू हुई इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय को लेकर पहले से ही बातें हो रही थीं. गिरिडीह के लोगों का कहना था कि ये ट्रेन सुबह रांची से खुलने के बजाय सुबह गिरिडीह से खुले तो अपने काम से राजधानी जाने वालों के लिए अधिक सहूलियत होगी. विभिन्न संगठनों के लोग इसको लेकर आवाज़ भी उठा रहे थे. ख़ास तौर पर जेडआरयूसीसी सदस्य और गिरिडीह के प्रसिद्ध व्यवसायी प्रदीप अग्रवाल इस मामले को लेकर पिछले 6 महीने से लगातार अपनी आवाज़ उठा रहे थे और रेलवे के साथ पत्राचार भी कर रहे थे. बीते दिनों कोलकाता में हुई जेडआरयूसीसी की बैठक में उन्होंने इस मांग को काफी प्रभावी तरीके से उठाया भी था और परिणामस्वरूप इस मांग को बैठक के कार्य विवरणी (मिनट्स) में शामिल भी किया गया था. अब जब उनकी ये मांग पूरी हो गई है तो वे काफी खुश हैं और उत्साहित भी.