10 नवंबर से शुरू होगा गिरिडीह प्रीमियम लीग सीजन-3, तैयारी को लेकर आयोजकों ने की बैठक


गिरिडीह। जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत होने वाले गिरिडीह प्रीमियर लीग सीजन 3 को लेकर शुक्रवार को गिरिडीह स्टेडियम में बैठक हुई। गिरिडीह स्टेडियम में 10 नवंबर से शुरू होने वाले प्रीमियर लीग सीजन 3 की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। बैठक में गिरिडीह जिला क्रिकेट संघ के सचिव संतोष तिवारी, राजेश सिन्हा, अविनाश यादव, शैलेश सोनू, जीपीएल कमिटी से मेराज खान, प्रतीक सिन्हा, मीनू सिंह मौजूद थे। बैठक के दौरान बताया गया कि प्रीमियर लीग का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। साथ ही टीम को कलर ड्रेस दिया जाएगा। सभी मुकाबले आईपीएल के तर्ज पर टी – 20 फॉर्मेट में कराया जाएगा। वहीं 9 नवंबर को सभी वेटरन खिलाड़ियों का आपस में एक मैच कराया जाएगा। बताया गया कि फाइनल वाले दिन मीडिया बनाम प्रशासन का भी एक मैच कराया जाएगा।
मौके पर पूर्व क्रिकेटर राजेश सिन्हा ने बताया कि टूर्नामेंट में 16 टीम भाग लेंगे। जिसमें गिरिडीह के अलावे दूसरे जिले के भी क्रिकेटर और टीम शामिल होंगे। टूर्नामेंट में रनर और विनर को लगभग डेढ़ लाख तक का इनाम दिया जाएगा। वहीं प्रत्येक मैच में मैंन ऑफ द मैच दिया जाएगा। वहीं जिला क्रिकेट संघ के सचिव सह पूर्व क्रिकेटर कोच संतोष तिवारी ने कहा कि गिरिडीह में अबतक क्रिकेट लगभग 22 प्लेयर है जो राज्य स्तरीय मैच खेल चुके है, क्रिकेट कोचिंग भी कई चलता है गिरिडीह में हमारा लक्ष्य है पूरे जिले भर के क्रिकेटर को एक बेहतर टूर्नामेंट दें।
