Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

1 जून को होगी सर्वदलीय बैठक, मंत्री विजय चौधरी ने लिखा पत्र

सभी से विमर्शोपरान्त यह बैठक 1 जून 2022 (बुधवार) को 4 बजे अपराहन में 'सवाद' मुख्यमंत्री सचिवालय, 4 देशरत्न मार्ग में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई है. अनुरोध है कि ससमय इस बैठक में भाग लेने का कष्ट करेंगे.

0 288

पटना : जातीय जनगणना को लेकर 1 जून को होने जा रही सर्वदलीय बैठक, जिसमें राज्य स्तर पर जातीय जनगणना कराने के तौर-तरीकों पर होगी चर्चा. इसे लेकर संसदीय कार्य मंत्री, विजय कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जाति आधारित जनगणना कराने के विषय पर विभिन्न दलों के नेताओं की बैठक हेतु लिखा पत्र.

बता दें कि, मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पत्र में लिखा है, बिहार विधान सभा द्वारा दो बार पारित सर्वसम्मत प्रस्ताव के आधार पर राज्य सरकार द्वारा जनगणना 2021 को जातिगत आधार पर कराने की सिफारिश केन्द्र सरकार को भेजी गई थी परन्तु केन्द्र सरकार द्वारा असमर्थता जताने पर मुख्यमंत्री ने बिहार में इसे राज्य सरकार के द्वारा ही कराने हेतु विभिन्न दलों के नेताओं की बैठक बुलाने की घोषणा की थी. सभी से विमर्शोपरान्त यह बैठक 1 जून 2022 (बुधवार) को 4 बजे अपराहन में ‘सवाद’ मुख्यमंत्री सचिवालय, 4 देशरत्न मार्ग में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई है. अनुरोध है कि ससमय इस बैठक में भाग लेने का कष्ट करेंगे.

मालूम हो कि, बिहार में जातीय जनगणना कराने को लेकर विपक्ष के तरफ से लगातार दबाव बनता रहा हैं. वही, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद सीएम ने सर्वदलीय बैठक की बात कही थी. जिसे लेकर सरकार ने सभी दलों से बात करने के बाद बैठक की तारीख तय कर ली है. और 1 जून को इस बैठक के बाद तय हो जायेगा की राज्य में जातीय जनगणना कब कराइ जाएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.