Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

हृदयगति रूकने से गिरिडीह कॉलेज के सेवानिवृत व्याख्याता प्रो0 हृदय नारायण देव का हुआ निधन

ब्रह्मर्षि समाज के साथ साथ नेताओं व कई वर्ग लोगों ने व्यक्त की शोक संवेदना

0 442

गिरिडीह। गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह के हिंदी के व्याख्याता रहे प्रोफेसर हृदय नारायण देव का 85 वर्ष की उम्र में रविवार की सुबह निधन हो गया। उनके निधन की खबर फैलते ही ब्रह्मर्षि समाज के साथ साथ परिजनों के बीच शोक की लहर दोड़ गई। इस दौरान काफी संख्या में लोग उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंचे हुए थे। स्व0 देव गिरिडीह प्रखंड प्रमुख के अलावे कॉपरेटिव बैंक में निदेशक के पद पर भी रह चुके थे।

इस दौरान कोडरमा लोकसभा के पूर्व सांसद तिलकधारी प्रसाद सिंह भी इनका निधन सुनकर दुख व्यक्त किया है। वहीं ब्रह्मर्षि समाज के संरक्षक रामानंद प्रसाद सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इनके निधन से समाज बहुत ही मर्माहत और दुखी हैं। वे बड़े ही मिलनसार व्यक्ति थे और राजनीतिक क्षेत्र से जुड़कर जनता की सेवा में अग्रसर थे। मौके पर समाज के अध्यक्ष गौतम सिंह, गौरी सिंह, मैनेजर सिंह, किशोर कुमार सिंह, विनय शर्मा, नकुल चौधरी, उपेन्द्र सिंह, जयप्रकाश राय, धनंजय सिंह, रणजीत सिंह, रामभजु देव, प्रो कमलनयन सिंह, जयप्रकाश सिंह, विजय प्रकाश सिंह, अजय राय, अनिल राय, रणजीत सिंह, मनोज सिंह, ओम प्रकाश सिंह, रधुनंदन सिंह, सुबोध राय, बाली राय, बमशंकर शर्मा, रंजीत राय, बरुण कुमार सिंह, राहुल सिंह, निर्भय सिंह, सचिदानंद सिहं, राजकिशोर सिंह, जय मंगल सिंह, अमित नारायण देव, योगेश्वर सिंह सहित समाज के अन्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.