हरलाडीह में हुई दो बाइक के बीच टक्कर, दो युवकों की मौत, एक घायल


गिरिडीह। गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग स्थित पीरटांड़ थाना क्षेत्र के हरलाडीह सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पीरटांड़ के गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग स्थित हरलाडीह में दो बाइक के बीच आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई थी। बाइकों के बीच हुई टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। साथ ही बाइक में सवार दो युवक की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर राहगीरों एवं स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
इस बीच घटना की सूचना मिलते ही पीरटांड़ थाना प्रभारी दिपेश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आनन फानन में लोगों की मदद से तीनों युवकों को गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। अस्पताल भेजने के बाद जहां चिकित्सकों ने बताया जा रहा है कि घायल युवक का पैर टूट गया है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक तीनों युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
