Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

स्वास्थ विभाग के दावो की खुली पोल, गांडेय में डायरिया से हुई महिला की मौत

296

गिरिडीह। स्वास्थ विभाग के दावे के बीच गिरिडीह जिले के गांडेय ठाढ़ी महुआ गांव में डायरिया से एक महिला की मौत हो गई है। मामले की सूचना मिलने के बाद गांडेय स्वास्थ केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी अबु कासिफ हसन पूरी टीम के साथ गांव पहुंचे और मामले को दबाने के प्रयास में दिखे। इस दौरान टीम में शामिल स्वास्थ्य कर्मी आनन-फनन में मृतका 50 वर्षीय पतिया देवी के घर के बाहर ब्लीचिंग पाउडर छिड़कना शुरु कर दिया।

जानकारी के अनुसार पतिया देवी डायरिया के कारण पिछले एक सप्ताह से बीमार चल रही थी। पति ने इलाज के लिए ताराटांड़ के प्राईवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया। एक सप्ताह के इलाज के बाद वह ठीक भी हो चुकी थी। पति झगरू भेक्ता उसे घर लेकर लौटा, लेकिन शनिवार शाम को उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार झगरु भोक्ता के घर उसकी पत्नी पतिया देवी के साथ बेटा दीपक भोक्ता, बहु शांति देवी, और दो साल का पोता अनुज कुमार डायरिया से पीड़ित थे। सबों का इलाज घर पर ही चल रहा था, लेकिन मृतका की तबीयत अधिक खराब रहने के कारण उसे ताराटांड़ के प्राईवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया था।

Comments are closed.