स्वास्थ्य विभाग के संवेदक के खिलाफ जेएलकेएम का आंदोलन जारी
6 दिनों से आउट सोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मी काला बिल्ला लगाकर कर रहे है काम


गिरिडीह। झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के नेतृत्व में कंपनी द्वारा वेतन व ईपीएफ में गड़बड़ी को लेकर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आउट सोर्सिंग कर्मियों का आंदोलन लगातार जारी है। आंदोलन के छठे दिन शनिवार को भी सदर अस्पताल सहित जिले के सभी प्रखंडो में कार्यरत 659 आउट सोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर सांकेतिक रूप से विरोध जारी रखा।
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे जेएलकेएम केंद्रीय सचिव नागेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग गिरिडीह में काम करने वाली आउटसोर्सिंग कंपनी डिटेक्टिव फोर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कर्मचारियों के वेतन में लगातार कटौती और ईपीएफ में गड़बड़ी की जा रही है। जिसके विरोध में सोमवार से जिले के सभी आउट सोर्सिंग कर्मी काला बिल्ला लगाकर सांकेतिक रूप से विरोध प्रदर्शन करते हुए काम कर रहे है। बावजूद इसके अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा न ही कोई पहल की गई है और न ही कंपनी के कार्यशैली में सुधार किया गया है।
कहा कि एक अप्रैल तक लगातार इसी प्रकार से काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया जायेगा। वहीं दो अप्रैल को मशाल जुलूस निकालकर संवेदक और सिविल सर्जन का पुतला दहन किया जाएगा। बावजूद इसके विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर सदर अस्पताल सहित जिले के प्रखंडों में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत 659 आउट सोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मी सात अप्रैल से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने का बाध्य होंगे।

Comments are closed.