सोम्य व सरल स्वभाव के साथ ही ईमानदारी के लिए जाने जाते थे पूर्व विधायक ज्योतिन्द्र प्रसाद
अपने आवास पर ली अंतिम सांस, कुछ दिनों से चल रहे थे बीमार स्व0 प्रसाद, मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं ने व्यक्त की शोक संवेदना


गिरिडीह। गिरिडीह के पूर्व विधायक 88 वर्षीय ज्योतिन्द्र प्रसाद गुरुवार की सुबह अंतिम सांस लेते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया। वे बीते 15-20 दिनों से बीमार चल रहे थे, उन्होंने अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर फैलते ही परिजनों सहित आसपास के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। उनके आवास पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वही सुबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित विभिन्न दलों के कई स्थानीय नेताओं व सामाजिक लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से शोक संवेदना व्यक्त की। स्व0 प्रसाद अपने सोम्य व सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे। इस क्रम में पूर्व मंत्री चन्द्रमोहन प्रसाद, पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, अधिवक्ता संघ के महासचिव सह भाजपा नेता चुन्नुकांत, संघ के उपाध्यक्ष सह कांग्रेस नेता अजय सिन्हा, भाजपा नेता दिनेश यादव, रंजन सिन्हा, माले नेता राजेश सिन्हा, जेएलकेएम नेता नागेन्द्र चन्द्रवंशी सहित कई नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की। वहीं दोपहर बाद बरमसिया स्थित श्मशान घाट में उनके पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी।
े
1990 में बने थे विधायक
सादगी और ईमानदारी के लिए लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले स्व0 ज्योतिंद्र प्रसाद ने युवा कांग्रेस से अपनी राजनीतिक कैरियर की शुरूआत की थी। 1980 तक तक वे न सिर्फ माइका मजदूरों की वह आवाज बने बल्कि गिरिडीह के कांग्रेस के एक कद्दावर नेता बन चुके थे। 1985 में कांग्रेस के द्वारा टिकट नही दिए जाने पर उन्होंने मजदूरों के अहवान पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में गिरिडीह विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव में खड़े हुए थे। उस वक्त भाकपा माले के आमीलाल आजाद चुनाव जीते थे। वहीं ज्योतिन्द्र प्रसाद को करीब साढ़े आठ हजार से अधिक वोट मिले थे। जिसके कारण 1990 में कांग्रेस ने ज्योतिंद्र प्रसाद को गिरिडीह विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया था। ज्योतिंद्र प्रसाद ने विधायक ओमीलाल आजाद से गिरिडीह सीट छीनकर कांग्रेस का परचम लहराया था।

अपने एक्स पर मुख्यमंत्री ने जताई शोक संवेदना
इधर पूर्व विधायक ज्योतिन्द्र प्रसाद के निधन की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए पूर्व विधायक ज्योतिन्द्र प्रसाद के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने अपने पोस्ट पर लिखा है कि गिरिडीह के पूर्व विधायक ज्योतिन्द्र प्रसाद के निधन का दुःखद समाचार मिला. स्व ज्योतिन्द्र प्रसाद जी मजदूरों के हक-अधिकार की बुलंद आवाज थे। मरांग बुरु दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Comments are closed.