Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सेब सोसायटी उजास ने इम्पीरियल पब्लिक स्कूल में किया जागरूकता कार्यक्रम

छात्राओं के बीच किया सेनेटरी नेपकिन वितरण, मासिक धर्म स्वच्छता के बाबत दी जानकारी

145

गिरिडीह। सेब सोसायटी उजास के द्वारा बिरनी में संचालित इम्पीरियल पब्लिक स्कूल में सेनेटरी नेपकिन वितरण सह मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल की सिनियर छात्राओं के बीच मुफ्त सेनेटरी नेपकिन वितरित किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को मासिक धर्म से संबंधित स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और उन्हें आवश्यक संसाधनों से सशक्त बनाना था। मौके पर सोसयटी के सुधीर प्रसाद वर्मा एवं विद्यालय प्रधानाध्यापक रोहित कुमार उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत सोसायटी की सदस्य खुशबू कुमारी, कलावती देवी व शिक्षिका अपर्णा द्वारा मासिक धर्म स्वच्छता पर विस्तार से जानकारी देने से हुई। उन्होंने छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान साफ-सफाई के महत्व को समझाते हुए, सेनेटरी नेपकिन के सही उपयोग और इसके सुरक्षित निपटान के तरीकों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि नेपकिन का उचित ढंग से निपटान न केवल व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए आवश्यक है, बल्कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है। बताया गया कि मासिक धर्म के दौरान शरीर के पोषण और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

Comments are closed.