सेंट्रल गवर्नमेंट पेंशन एसोसिऐशन ने मनाया पेंशनर डे
वक्ताओं ने कहा पेंशनर के खिलाफ हो रही है साजिश, सभी को एकजूट रहने की जरूरत
गिरिडीह। शहर के स्टेशन रोड स्थित रेलवे मैदान में सेंट्रल गवर्नमेंट पेंशन एसोसिऐशन के द्वारा मंगलवार को पेंशनर डे मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष गौरीशंकर साहू ने किया। वहीं बतौर मुख्य अतिथि स्टेट गवर्नमेंट पेंशनर्स के केंद्रीय नेता अशोक सिंह, विशिष्ट अतिथि कांति कुमार, रघुनंदन विश्वकर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत डीएस नगाड़ा के तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अशोक सिंह कहा कि आज भी कर्मचारियों के ऊपर पेंशन नहीं देने का षड्यंत्र चल रहा है जिससे हमें लड़ने की जरूरत है। कहा कि सभी को एक जुट रहकर खड़ा होने की जरूरत है चाहे वह पेंशनर्स स्टेट का हो या केंद्र का हो मिलकर ही हमें सरकार से लड़ना होगा। वहीं विशिष्ट अतिथि रघुनंदन विश्वकर्मा ने लोगों का हौसला और बुलंद करते हुए कहा कि आज के समय में सरकार के द्वारा एक अनुदान बुजुर्गों के लिए दिया गया है जो पेंशनर्स को भी लागू है। 70 वर्ष के उम्र के बाद मुफ्त इलाज के लिए 5 लाख रुपए का अनुदान मिला करेगा।
संगठन के अध्यक्ष गौरीशंकर साहू ने बताया कि 17 दिसंबर 1982 को डीएस नगाड़ा द्वारा पेंशनर्स से जुड़े समस्याओं को लेकर किए गए केस का निराकरण किया गया था। इसी संदर्भ में आज का यह दिन पेंशनर्स डे के रूप में मनाया जाता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन के सचिव एसएल दास ललन, मंगल कुमार, एसपी गुप्ता, रामचंद्र प्रसाद, जुगल महतो, नविनकांत सिंह की मुख्य भूमिका रही। वहीं मंच संचालन पूर्व सैनिक अमित रंजन द्वारा किया गया। कार्यक्रम मंे संगठन के सदस्य अब्दुल रसीद, खारुन मियां हेमलाल बैठा, नारायण सिंह, बिरजू शर्मा, गोखुल कुमार, अरुण राय चौधरी, गुलाम रज़ा अंसारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
Comments are closed.