सीसीआई ने किया गिरिडीह कॉलजे रोड में कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन, एसडीपीओ ने किया उद्घाटन
पूरे सावन माह तक कांवरियों को मिलेगी निःशुल्क सेवा: अरविन्द कुमार


गिरिडीह। सावन माह के मौके पर शुक्रवार गिरिडीह कॉलेज रोड में चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज गिरिडीह द्वारा कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने फिता काटकर किया। उद्घाटन के साथ ही शिविर से होकर गुजरने वाले बाबा भक्तों को पेयजल, बिस्किट, जूस व चाय का वितरण कर सेवा का कार्य शुरू किया गया।
मौके पर एसडीपीओ उरांव ने कहा कि कांवरियों की सेवा करना पुण्य का कार्य है और सीसीआई द्वारा यह शिविर लगाना समाज के प्रति एक उदात्त सेवा भावना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहलें न केवल प्रशासन को सहयोग देती हैं, बल्कि सामाजिक समरसता को भी मजबूत करती हैं। वहीं बतौर विशिष्ट अतिथि मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम महतो ने भी सीसीआई के इस प्रयास की सराहना की।

शिविर के आयोजक सीसीआई के संरक्षक अरविन्द कुमार व अध्यक्ष राहुल वर्मन ने बताया कि यह सेवा शिविर पूरे सावन माह भर लगातार संचालित होगा। शिविर में बाबा धाम की यात्रा पर निकले कांवरियों को निःशुल्क चाय-पानी, जूस, बिस्किट के साथ प्राथमिक उपचार की व्यवस्था मिलेगी।
मौके पर बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह, सीसीआई संरक्षक संजय सिंह, सचिव गोपाल दास भदानी, कोषाध्यक्ष डॉ. सुमन कुमार, अरुण कुमार साव, राजेश गुप्ता, अमरनाथ मंडल, सौरभ महासेठ, मशरुर आलम सिद्दीकी, धर्म प्रकाश, उदय भदानी, अजय गुप्ता, सुबोदीप चटर्जी, मुकेश आनंद, हबलु गुप्ता सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे।

Comments are closed.