Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सीपी साइडिंग में कोयला चोरों का तांडव, सुरक्षा कर्मियों के साथ की मारपीट, कई जवान घायल

11

गिरिडीह। सीसीएल क्षेत्र में देर रात कोयला चोरो ने तांडव मचाते हुए सीसीएल के सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। जिसमें तीन सुरक्षा कर्मी घायल हो गए हैं। सभी का इलाज सीसीएल अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार सीसीएल की रात्रि गश्ती में तैनात सुरक्षा कर्मियों को सूचना मिली कि सीपी साइडिंग में कोयला चोरो ने धावा बोल दिया है । सूचना पर गश्ती दल वहां पहुंचे और कोयला चोरो को खदेड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान कोयला चोरो ने भागने के बजाय सुरक्षा कर्मियों पर ही हमला कर दिया। किसी तरह से सुरक्षा कर्मियों ने जान बचाई।

घायल जवानों ने बताया की कोयला चोरों की संख्या करीब 100 के आस पास थी। कोयला चोर बेखौफ होकर कोयले की चोरी कर रहे थे। जब उन्हें खदेड़ने के लिए वे लोग पहुंचे तो कोयला चोरों ने उनपर हमला कर दिया। जिसमें तीन सुरक्षा कर्मी घायल हो गए हैं।

विदित हो कि सीसीएल के माइंस व रेलवे लोडिंग पॉइंट पर आए दिन कोयला चोर धावा बोलते हैं पुलिस भी समय समय पर कार्यवाई करती है लेकिन कोयला चोरो पर इसका कोई असर होता नही दिख रहा है।

Comments are closed.