सिहोडीह स्थित पुल के नीचे से अज्ञात युवक की लाश बरामद, शिनाख्त में जुटी पुलिस
लगातार दो दिनों से मिल रही लाशों से सकते में लोग, शुक्रवार को खंडोली में मिली थी लाश


गिरिडीह : शुक्रवार को गिरिडीह के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल खंडोली डैम में मिली एक युवक की लाश की खबर अभी लोग भूले भी नहीं थे कि आज शानिवार को एक बार फिर लाश मिलने से शहर के लोग सकते में हैं. इस बार उसरी नदी पर सिहोडीह स्थित नया पुल के नीचे से एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई है. जिस हालत में ये अर्धनग्न लाश मिली है, उससे पुलिस ये अनुमान लगा रही है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होगी या फिर ये नशे का आदि होगा और संभवतः नशे की हालत में पुल से नीचे गिरने से इसकी मौत हो गई होगी.
स्थानीय लोगों के अनुसार आज दोपहर पुल से गुज़र रहे किसी व्यक्ति की नज़र अचानक पुल के नीचे लाश पर पड़ी. उस व्यक्ति ने शोर मचाया और आस-पास के लोगों को इकठ्ठा किया. फिर इस बात की सूचना मुफ्फसिल थाना को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस वहाँ पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस घटना के सभी बिन्दुओं पर पड़ताल करने में जुटी है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को ही खंडोली डैम में भंदारीडीह के एक युवक की लाश मिली थी. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका भी जताई है. इस मामले से अभी पर्दा उठा भी नही और आज दुसरे दिन भी एक अज्ञात लाश के मिलने से लोग परेशान हैं.

Comments are closed.