Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सिविल सर्जन की अध्यक्षता में विश्व मलेरिया दिवस पर हुई कार्यशाला

मलेरिया समाप्ति के लिए सकारात्मक एवं सशक्त पहल करने का दिलाया संकल्प

212

गिरिडीह। विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य में गुरूवार को सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान सिविल सर्जन ने सभी अधिकारियों को मलेरिया समाप्ति के लिए सकारात्मक एवं सशक्त पहल का आरंभ करने की शपथ दिलाई।

बैठक के दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि प्रतिवर्ष 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। विश्व मलेरिया दिवस का उद्देश्य जनसमुदाय को मलेरिया सुरक्षा एवं बचाव के प्रति जागरूक करना एवं बेहतर स्वास्थ्य के लिए उनका व्यवहार परिर्वतन किया जाना है। इस वर्ष विश्व मलेरिया दिवस पर मलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य 2030 तक निर्धारित किया गया है। कहा कि मलेरिया रोगी संख्या में कमी एवं मलेरिया से होने वाले मुत्यु को रोकने के लिए भारत सरकार के द्वारा डायग्नोस्टिक टुल-वाईभेलेन्ट कीट, पी०एफ० रोगियों के उपचार हेतु कारगर दवा आर०टी०सू०ने८० पैक एवं पी०भी० रोगियों के उपचार हेतु क्लोरोक्वीन एवं प्रईमाक्यून उपलब्ध करवाई गई है। कहा कि मलेरिया से बचाव एवं सुरक्षा हेतु किटनाशी युक्त मच्छरदानी उपलब्ध करवाई गई है।
कार्यशाला के दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीएम एनएचएम, स्वास्थ विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

Comments are closed.