Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सलैया स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की माँग को लेकर संघर्ष मोर्चा ने की बैठक

मांग पूरी नही होने पर दी आंदोलन तेज़ करने की चेतावनी

182

गिरिडीह। गिरिडीह की उपनगरी पचंबा स्थित सलैया स्टेशन पर हटिया-आसनसोल इंटरसिटी एक्सप्रेस (13513/13514) और गोड्डा-दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस (14049/14050) के ठहराव की माँग को लेकर संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एक बैठक हुई। बैठक में क्षेत्र के पंचायत प्रमुखों, जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के नेताओं सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उक्त माँग को लेकर आंदोलन को और अधिक संगठित और प्रभावशाली बनाया जाएगा। इसके तहत जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल का गठन कर संबंधित रेलवे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से औपचारिक वार्ता की जाएगी। साथ ही गाँव-गाँव जाकर जनजागरण अभियान चलाया जाएगा और आम जनता को इस जनहित के मुद्दे से जोड़ा जाएगा।

sawad sansar

बैठक में मौजूद तेलोडीह पंचायत के मुखिया शब्बीर आलम, सिकदारडीह मुखिया मेहताब मिर्ज़ा, भाजपा नेता ई. विनय कुमार सिंह, भाजपा नेत्री शालिनी वैश्यखियार, मो0 फैजल, मिथलेश पांडे, नियाज अहमद और मो0 सद्दाम सहित अन्य लोगों ने रेलवे प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से माँग की कि जनता की आवाज़ को गंभीरता से लेते हुए जनहित के इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर शीघ्र निर्णय लिया जाए। कहा कि यदि माँगों की अनदेखी की गई, तो अंतिम विकल्प के रूप में शांतिपूर्ण तरीके ‘रेल रोको’ आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।

बैठक में संघर्ष मोर्चा के सक्रिय सदस्य गौतम सोनी, मुकेश चंद्रवंशी, वीरेंद्र पांडे, तुलसी राणा, निशु सिंह, आयुष, विकास राम, रवि पंडा, शंभु राम, कन्हैया खेतान, इरफान अंसारी, अमित छापरिया, दीपालोक मित्रा, रिजवान खान, उमेश सिंह, गौतम विश्वकर्मा सहित स्थानीय लोगों का कहना है कि सलैया स्टेशन आसपास के हजारों लोगों का मुख्य यात्री केंद्र है, लेकिन महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव न होने से लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।

Comments are closed.