सलूजा गोल्ड ने किया मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन, 107 यूनिट हुआ रक्त संग्रह
सामाजिक कार्यों में सलूजा गोल्ड सक्रिय: तरणजीत सिंह सलूजा


गिरिडीह। सलूजा गोल्ड स्टील कंपनी के द्वारा मंगलवार को औद्योगिक क्षेत्र स्थित सलूजा गोल्ड कार्यालय में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कंपनी के साथ साथ स्थानीय लोगों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया और रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन रेडक्रॉस के चेयरमेन अरविंद कुमार ने विधिवत् रूप से फीता काटकर किया। वहीं मेगा रक्तदान शिविर में कुल 107 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
मौके पर उपस्थित सलूजा स्टील के निदेशक तरणजीत सिंह सलूजा ने कहा कि सलूजा गोल्ड सामाजिक कार्यों को लेकर हमेशा सक्रिय भूमिका निभाता रहा है। जिसके तहत आज मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कहा कि रक्तदान शिविर में संग्रहित रक्त से जरूरतमंदों को काफी सहयोग मिल पायेगा। उन्होंने इस शिविर के आयोजन को लेकर पहल करने वाले रेड क्रॉस के चेयरमेन समेत पूरी टीम को बधाई दी।


वहीं रेडक्रॉस के चेयरमैन अरविंद कुमार ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान किसी के जीवन को बचाने का सबसे बड़ा माध्यम है। उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। इस शिविर के आयोजन को लेकर उन्होंने सलूजा गोल्ड परिवार का आभार व्यक्त किया। इस क्रम में सलूजा स्टील के निदेशक जीएम ने शिविर के सफल आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी रक्तदाताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सलूजा गोल्ड स्टील भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता रहेगा।
शिविर को सफल बनाने में सलूजा कंपनी के कर्मचारियों के अलावे ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ सोहेल, मो अख्तर, पूर्व चेयरमेन मदन लाल विश्वकर्मा सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Comments are closed.