सलूजा गोल्ड कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी ने मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस
स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को सशक्त बनाने के साथ ही जेनरीक दवा को लेकर किया जागरूक


गिरिडीह। सलूजा गोल्ड कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के द्वारा बुधवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। जिसमें सभी प्रशिक्षुओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत फार्मासिस्ट शपथ के साथ हुई, जिसके बाद प्रशिक्षुओं के बीच भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, स्वास्थ्य जांच शिविर, वृक्षारोपण एवं पोस्टर प्रेजेंटेशन जैसे आयोजन किए गए। इस दौरान लोगों के बीच जेनरिक दवाओं के प्रति जागरूकता, रोगी परामर्श और मादक पदार्थों के दुरुपयोग को कम करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की गई, जिसका उद्देश्य फार्मासिस्टों की समाज और स्वास्थ्य देखभाल में अहम भूमिका पर जोर देना था।
मौके पर मौजूद कॉलेज के निदेशक ज़ोरावर सिंह सलूजा ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि फार्मेसी केवल दवाओं तक सीमित नहीं है; यह जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है। एक फार्मासिस्ट के रूप में, आपकी ज़िम्मेदारी सिर्फ दवाओं को समझने की नहीं, बल्कि समाज में उनके सही उपयोग और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने की भी है। वहीं प्रधानाध्यापक डॉ दिवाकर तिवारी ने सभी फार्मासिस्ट छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी एक सफल फार्मासिस्ट बनकर स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत बनाने में अपना योगदान देने के लिये आगे बढ़े।

Comments are closed.