Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में निःशुल्क करियर काउंसलिंग सत्र का हुआ आयोजन

धनबाद आईएसएम से आए डॉ. संजीव आनंद ने छात्रों को दी काउंसलिंग

0 361

गिरिडीह। सलुजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को निःशुल्क करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया और धनबाद आईएसएम आईआईटी से आए डॉ. संजीव आनंद साहू से काउंसिलिंग प्राप्त की। इस दौरान डॉ. साहू ने छात्रों और उनके माता-पिता को विभिन्न कैरियर विकल्पों के बारे में जानकारी दी और उनकी योग्यता और रुझानों को ध्यान में रखते हुए ही कैरियर बनाने की सलाह दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. साहू ने छात्रों को बताया कि वे कैसे अपने करियर को बना सकते हैं। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें सफलता की ओर बढ़ने के लिए विभिन्न चुनौतियों का सामना करना होगा। डॉ. साहू से छात्रों को काफी कुछ सीखने का अवसर मिला और उन्होंने सभी छात्रों को सफलता की राह में मार्ग दर्शन किया।

मौके पर स्कूल के निर्देशक जोरावर सिंह सलूजा, रमनप्रीत सलूजा, प्राचार्या नीता दास, उप प्राचार्य सुरज कुमार लाला सहित अन्य शिक्षकों ने भी अपने अनुभवों और ज्ञान को छात्रों के साथ साझा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में स्कूल की ओर से छात्रों के हित में ऐसे कई काउंसिलिंग सत्रों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ आयेंगे और छात्रों को अपने कैरियर की सही दिशा में भविष्य को तलाशने में मदद करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.