Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सर जेसी बोस मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय में ग्यारहवीं कक्षा में शुरू हुआ नामांकन

तीनों संकायों में जिलावर आरक्षण रोस्टर के आधार पर होगा नामांकन

262

गिरिडीह। सर जेसी बोस मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय में वर्ग 11 में नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। यह विद्यालय वर्ग 12वीं तक सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है जिसमें आधुनिक शिक्षा की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए तमाम सुविधाएं सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य मुन्ना कुशवाहा ने बताया कि ग्यारहवीं में नामांकन को लेकर विद्यालय में स्थित एडमिशन हेल्प डेस्क बनाया गया ळै जिसके प्रभारी सहायक शिक्षक कमलेश कुमार तिवारी और कार्यालय सहायक अमरेश कुमार बनाए गए है।

बताया गया कि ग्यारहवीं के तीनों संकायों में जिलावर आरक्षण रोस्टर के आधार पर नामांकन लिया जाएगा। विज्ञान संकाय में 120, कला संकाय में 180 और वाणिज्य संकायों में भी 120 विद्यार्थियों का नामांकन लिया जाएगा। जिनकी मेधा सूची जिला आरक्षण रोस्टर के तहत मैट्रिक में विद्यार्थी द्वारा प्राप्तांक के आधार पर तय किया जाएगा। नामांकन के लिए आवेदन करते समय छात्राओं को अंक पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और जाति प्रमाण पत्र की स्वहस्ताक्षरित छाया प्रति लगानी होगी और नामांकन के समय मूल विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, चरित्र प्रमाण पत्र जमा करना होगा।

Comments are closed.