सर जेसी बोस मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय में विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रदर्शन, परीक्षा परिणाम सहित अन्य विषयों को अभिभावकों को कराया अवगत

गिरिडीह। जेसी बोस विद्यालय में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में अभिभावक शामिल हुए और विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन, व्यवहार, उपस्थिति तथा सर्वांगीण विकास पर अभिभावकों के साथ प्रभावी संवाद स्थापित किए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य डॉ. सरफराज़ अहमद के अलावे जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद वसीम अहमद उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने की। बैठक के दौरान विषयवार शिक्षकों ने विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रदर्शन, परीक्षा परिणाम, कक्षा सहभागिता, गृहकार्य, परियोजना कार्य तथा उपस्थिति से संबंधित जानकारी अभिभावकों के साथ साझा की। कमजोर विद्यार्थियों के लिए सुधारात्मक कक्षाओं, अतिरिक्त मार्गदर्शन और व्यक्तिगत ध्यान की योजनाओं पर भी चर्चा की गई
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. सरफराज़ अहमद ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज की प्रगति की आधारशिला है। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों के साझा प्रयासों पर बल देते हुए कहा कि बच्चों में नैतिक मूल्यों, अनुशासन, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और राष्ट्रनिर्माण की भावना विकसित करना समय की आवश्यकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण, नियमित अध्ययन और सकारात्मक सोच अपनाने की प्रेरणा दी।


वहीं प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर के साथ-साथ उनके चरित्र निर्माण और जीवन कौशल के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि नियमित पीटीएम के माध्यम से विद्यालय और अभिभावकों के बीच मजबूत संवाद स्थापित होता है, जिससे बच्चों की प्रगति को सही दिशा मिलती है।
