सरिया में वाहन जांच के दौरान एक व्यक्ति से चार लाख 45 हजार रूपए जब्त
मामले की जांच में जुटी सरिया थाना पुलिस
गिरिडीह। जिले के सरिया थाना पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए वाहन जांच अभियान के क्रम में थाना इलाके के शिव मंदिर के समीप झड़ी मंडल नामक व्यक्ति से चार लाख 45 हजार जब्त किया है। जब्त की गई राशि किस लिए लेकर जाया जा रहा था, फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है।
वहीं वाहन चालक सरिया निवासी झरी मंडल ने कहा कि वह बैंक में रुपए जमा करने जा रहा था जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
इधर एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश के बाद सरिया थाना प्रभारी रूपये से जुड़े मामले की जांच में जुट गए है।
Comments are closed.