सरिया डीएवी में हुआ साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
एसडीपीओ सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने छात्रों को किया जागरूक
गिरिडीह। साइबर अपराध जागरूकता को लेकर शनिवार को डीएवी सरिया स्कूल में विद्यालय और पुलिस विभाग की ओर से संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाया गया। स्कूल परिसर में आयोजित 10वीं और 11वीं कक्षा के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि एसडीपीओ धनंजय राम तथा विशिष्ट अतिथि सरिया थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह व विद्यालय के प्राचार्य आर.के. सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर एसडीपीओ धनंजय राम सहित अन्य अतिथियों ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि आज के समय में दिन-प्रतिदिन साइबर अपराध बढ़ता जा रहा है, इसे रोकने के लिए प्रशासन भी तत्पर है और लोगों को खुद भी जागरूक रहना होगा। कोई भी व्यक्ति अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी भी ऐसे आदमी को न दें, जिसे वो जानता न हो और ना ही ऐसे ऐप या साइट पर जाए, जहां उन्हें ठगी का सामना करना पड़े। कहा कि ठगी हो जाने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें। कहा कि ऐसी परिस्थिति में लोग राष्ट्रीय साइबर अपराध रिर्पाेटिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकते है या फिर हेल्पलाइन नंबर 1908 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।
Comments are closed.