Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर सरदार@150 यूनिटी मार्च का हुआ आयोजन, सांसद सीपी चौधरी हुए शामिल

यूनिटी मार्च में शामिल एनएसएस कैडेट सहित स्कूल व कॉलेज को छात्र-छात्राएं ने लगाए देशभक्ति नारे

0 12

गिरिडीह। लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर मंगलवार को झंडा मैदान में सरदार@150 यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। सरदार@150 यूनिटी मार्च में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के अलावे रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज, भाजपा नेता कामेश्वर पासवान, आजसु महिला जिलाध्यक्षा प्रियंका शर्मा नेहरू, गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार, प्रो. विनीता कुमारी, बंधना चौरसिया, सोनी साह, धर्मेंद्र कुमार, युवा केंद्र के पी नैयर संजीत तरवे रंजीत राय वीरेंद्र राम समेत गिरिडीह कॉलेज के एनएसएस व एनसीसी कैडेट के अलावे काफी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

sawad sansar

यूनिटी मार्च की शुरुआत सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी व जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बरला समेत अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर और सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर मार्ल्पण कर किया गया। यूनिटी मार्च झंडा मैदान से निकलकर टॉवर चौक, कालीबाड़ी, मकतपुर, बरगंडा, जेसी बोस रोड होते हुए वापस झंडा मैदान पहुंचकर समाप्त हुई। शहर भ्रमण के दौरान यूनिटी मार्च में शामिल छात्र-छात्राओं के अलावे अन्य लोगों के द्वारा देशभक्ति नारे लगाए जा रहे थे। यूनिटी मार्च के दौरान छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति समेत देश की अखंडता और संप्रभुता को एक रखने का शपथ भी दिलाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.