Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी का हुआ आयोजन, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी हुईं शामिल

पटेल ने अपने अदम्य साहस और कूटनीति से देश को जोड़कर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का दिया था संदेश: अन्न्पूर्णा देवी

0 76

गिरिडीह। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को कोडरमा लोकसभा क्षेत्र व गांडेय विधानसभा क्षेत्र के खुरचुट्टा से खरगडीहा तक रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। करीब 12 किलोमीटर की पदयात्रा में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कोडरमा सांसद सह केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल हुईं।

sawad sansar

पदयात्रा में जमुआ विधायक मंजू देवी, भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, दिलीप वर्मा, कामेश्वर पासवान, शालिनी वैशाखियार, सुरेश मंडल, लक्ष्मण स्वर्णकार , महेंद्र वर्मा सहित काफी संख्या में भाजपाई शामिल हुए और खुरचुट्टा से छोटकी खरगडीहा तक की पदयात्रा की। इस क्रम में मांदर की थाप पर झुमते हुए भाजपाईआगे बढ़ रहे थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि सरदार पटेल ऐसे महानायक थे जिन्होंने भारत को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया। आजादी के समय देश अनेक रियासतों में बंटा हुआ था, जिसे उन्होंने अपने अदम्य साहस और कूटनीति से जोड़कर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का सशक्त संदेश दिया। कहा कि इस पदयात्रा का उद्देश्य युवा पीढ़ी को यह बताना है कि जब देश एकजुट रहता है तो विकास और प्रगति की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात में निर्मित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को सरदार पटेल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताते हुए इसे भारत की एकता और संकल्प का प्रतीक बताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.