सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को तिसरी बीस सूत्री अध्यक्ष ने बताया अधिकारियों की खानापूर्ति, कहा सरकार को बदनाम कर रहे हैं बीडीओ
विद्यालय प्रांगण में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन करने से छात्रों को हो रही है परेशानी
गिरिडीह
झारखंड सरकार द्वारा योग्य लाभुको को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए झारखंड सरकार की ओर से पंचायतवार सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत कई योग्य लाभुकों को लाभ भी मिल रहा है। किंतु जिले के तिसरी प्रखंड में इस कार्यक्रम को लेकर खानापूर्ति के आरोप लग रहे हैं। हैरत की बात तो यह है कि इस तरह का आरोप बीस सूत्री अध्यक्ष ही लगा रहे हैं. वे न सिर्फ आरोप लगा रहे हैं बल्कि इसके लिए स्थानीय पदाधिकारोयों को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।
कार्यक्रम में पदाधिकारियों की गैर मौजूदगी से परेशान रहे लाभुक
इस संबंध में जानकारी देते हुए तिसरी प्रखंड के बीस सूत्री अध्यक्ष मो मुनिबुद्दीन ने बताया कि सोमवार को तिसरी प्रखंड के पलमरुआ पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में लगभग वे ग्यारह बजे पहुंचे लेकिन वहां विभिन्न विभागों से संबंधित कुछ पदाधिकारियों के साथ साथ तिसरी बीडीओ भी नदारद थे, जिससे लोग अपने हाथों में आवेदन पत्र लेकर इधर उधर भटकते रहे।
उपायुक्त को जानकारी दिए जाने के बाद पहुंचे बीडीओ
उन्होंने बताया कि बीडीओ ही सीडीपीओ एवं एमओ के प्रभार में हैं. ऐसे में उनकी कमी के कारण कई कार्य अधर में लटक गए थे। जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी गिरिडीह उपायुक्त को दी। जानकारी दिए जाने के बाद लगभग साढ़े बारह बजे बीडीओ स्थल पर पहुंचे.
अधिकारियों की लापरवाही के कारण हो रही है खानापूर्ति, सरकार को कर रहे हैं बदनाम
साथ ही उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी लोकाई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां उन्होंने देखा कि कार्यक्रम स्थल पर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी देने की जगह लाउडस्पीकर पर गाने बजाए जा रहे हैं। इन सभी चीजों पर अधिकारियों का ध्यान होना चाहिए, लेकिन उन्हें लगता है कि वे इस कार्यक्रम को गंभीरता से न लेकर खानापूर्ति करने का कार्य कर रहे हैं, जिससे सरकार की बदनामी हो रही है।
बीस सूत्री अध्यक्ष मो मुनीबुद्दिन ने कहा कि वे गिरिडीह उपायुक्त एवं झारखंड सरकार से मांग करते हैं कि यहां के बीडीओ को अगर वे कार्यशैली में सुधार नहीं करवा सकते हैं तो ऐसे बीडीओ का कहीं ओर स्थानांतरण कर दे।
विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन होने से बच्चों के पठन पाठन का कार्य हुआ बाधित
बता दें कि उपरोक्त कार्यक्रम पलमरुआ के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में हुआ था। जिस वजह से विद्यालय के कमरों में ताला लटका रहा। इस संबंध में पूछे जाने पर बीस सूत्री अध्यक्ष ने बताया कि विद्यालय में जब वे पहुंचे तो वहां एक भी बच्चा नहीं नजर आया और ना ही कोई शिक्षक दिखे। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि विद्यालय में पढ़ाई दूसरे भवन में हुई थी। हालांकि विद्यालय के प्रधानाध्यापक का कॉल नहीं लगने के कारण यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि कार्यक्रम का संचालन विद्यालय बंद कर किया गया या नहीं, लेकिन अगर विद्यालय में पढ़ाई हुई भी होगी तो इतने भीड़ भाड़ और हो हल्ले में बच्चों ने कैसे पढ़ाई की होगी यह भी एक सवाल है।
कार्यक्रम का सुचारू रूप से किया जा रहा है संचालन : बीडीओ
इस संबंध में बीडीओ मनीष कुमार ने कहा कि उनकी देख रेख में सारे काम नियमित रूप से संचाललित किये गये है। सभी स्टॉल पर कर्मी मौजूद हैं और वे खुद कर्मियों के साथ ऑनलाइन आदि की प्रक्रिया को करवा रहे हैं, जिससे लोगों का काम जल्द से जल्द हो सके। साथ ही उन्होंने बताया कि बीच में खाना खाने के दौरान कुछ कर्मियों की अनुपस्थिति में हो हल्ला हुई था, किंतु फिर सब कुछ ठीक हो गया।
Comments are closed.