Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सरकारी जमीन को भूमाफिया के लूट से बचाने लाठी डंडे लिए सड़क पर उतरे ग्रामीण

गिरिडीह कोडरमा रोड को जाम, टायर जलाकर सीओ के खिलाफ प्रदर्शन

96

गिरिडीह। भूमाफियाओ द्वारा आए दिन जिले के किसी न किसी इलाके में सरकारी व नीजि जमीन पर कब्ज़ा करने का मामला आम हो गया है। इसी क्रम में सोमवार को गिरिडीह -कोडरमा मुख्य मार्ग स्थित हीरोडीह थाना क्षेत्र के रेम्बा मोड़ पर सड़क किनारे भूमाफियाओं के द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा किए जाने के विरोध में सड़क पर उतकर रोड जाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने टायर जलाकर थाना प्रभारी और जमुआ सीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। करीब तीन घंटे तक रोड जाम रहा, ग्रामीण इस दौरान भूमाफियाओ को लेकर इतने आक्रोशित थे की जब उन्हें जानकारी मिली, की सरकारी जमीन पर जेसीबी चलाने भूमाफिया आ रहे है तो ग्रामीण भी लाठी डंडे लेकर उन्हें पीटने के लिए तैयार हो गए।

इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि धुरैया पंचायत नायकडीह मौजा स्थित करीब 36.5 एकड़ सरकारी गैरमजरुआ जमीन को लंबे समय से चारागाह के रूप में उपयोग किया जाता रहा है। यह जमीन बंजर भूमि के रूप में सरकारी अभिलेखों में दर्ज है, लेकिन पिछले वर्ष 2024 से ही इस भूखंड पर भू-माफियाओं की नजर है और रात के अंधेरे में अवैध निर्माण कराया जा रहा है। लोगों का कहना है कि अगर इस जमीन का उपयोग सरकार व प्रशासन सार्वजनिक कार्यों में करता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी, लेकिन किसी भी व्यक्ति या समूह को जमीन लूटने नहीं दिया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार अंचल, अनुमंडल और जिला प्रशासन से लिखित शिकायत करने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नही हुई तो उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा

 

सड़क जाम की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के निर्देश पर हीरोडीह और जमुआ थाना पुलिस रेम्बा मोड़ पहुंच कर माहौल को समान्य करने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण भूमाफिया और सीओ के खिलाफ काफी आक्रोश में थे। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन और एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि मामले की जांच कर जल्द ही अवैध निर्माण हटाया जाएगा और दोषियों पर कार्रवाई होगी। प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने कई घंटों बाद सड़क जाम हटाया।

Comments are closed.