Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

समाहरणालय में एसपी दीपक शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर हुई चर्चा

163

गिरिडीह। स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभागार में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर रूपरेखा तैयार करते हुए सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह को धूमधाम से मनाने के लिए अधिकारी पूरी तत्परता से कार्य करना सुनिश्चित करें। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर शहर के सभी चौक-चौराहों एवं सभी प्रतिमा, मूर्तियों की साफ-सफाई आदि कार्यों का निष्पादन 14 अगस्त से पूर्व सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह झंडा मैदान में आयोजित किया जाएगा। जिसमें झंडोतोलन-राष्ट्रगान, परेड किया जाएगा। परेड का पूर्वाभ्यास मुख्य समारोह स्थल पर होगा। बैठक में झंडा मैदान की साफ-सफाई, रंग रोगन, लाउडस्पीकर की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, लोगों के बैठने की व्यवस्था, अग्निशमन दस्ता, स्वतंत्रता सेनानियों को आमंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था, परेड समेत अन्य के लिए संबंधित पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही विधि व्यवस्था संघारण को लेकर निर्देशित किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से  उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी-सह-नजारत उप समाहर्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, स्थापना उप समाहर्ता, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, विशेष प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed.