Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

समारोहपूर्वक मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस, झंडा मैदान में होगा मुख्य आयोजन, उपायुक्त करेंगे ध्वजारोहन

उपायुक्त ने बैठक कर स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर दिए कई दिशा निर्देश

42

गिरिडीह। आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान स्वतंत्रता दिवस का मुख्य आयोजन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी झंडा मैदान में ही मनाने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि प्रातः 9 बजे झंडोत्तोलन किया जायगा। साथ ही प्रमुख चिन्हित स्थलों पर भी निर्धारित समय में झंडोत्तोलन किया जाएगा।

समारोह को देखते हुए साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, ट्रैफिक नियंत्रण एवं आपातकालीन सेवाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही, आमंत्रण पत्रों का समय पर वितरण, स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों को आमंत्रित करने पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को प्रोटोकॉल के अनुसार जिले में सभी चिन्हित स्थलों, कार्यालयों सहित सभी सामुदायिक पुस्तकालयों, पंचायत सचिवालयों, प्रखंड मुख्यालयों में राष्ट्रध्वज फहराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही प्रभात फेरी हेतु सभी स्कूलों की छात्र-छात्राएं झंडा मैदान में एकत्रित होंगे। जिसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं अनुमंडल पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर अपने स्तर से समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। यातायात पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रभात फेरी से संबंधित मार्गों पर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संधारित करेंगे एवं प्रभात फेरी के लिए निर्धारित समय अवधि एवं मार्ग में भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रखेंगे।

बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन झंडा मैदान में किया जाएगा। झंडा मैदान के स्टेज, दीवार, झंडा का पाइप, पेड़ आदि का रंग-रोगन का कार्य कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में साउंड सिस्टम, बैनर, पोस्टर की व्यवस्था जिला जनसंपर्क पदाधिकारी करेंगे। नगर निगम शहर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे।

ध्वजारोहण समारोह के परेड में महिला पुलिस, डीएपी जवान के दो टुकड़ी, होम गार्ड के जवानों के साथ ही एनसीसी, डीएभी सीसीएल, कार्मेल स्कूल, सुभाष पब्लिक स्कूल, कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय, सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय, बीएन साहा डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राऐं भाग लेगें। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार, उपविकास आयुक्त स्मृता कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत यशवंत विस्पुते, अपार समाहर्ता सहित जिला स्तर के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed.