Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

समाज कल्याण ने समाहरणालय में किया कार्यक्रम का आयोजन

सर्वजन पेंशन योजना के तहत लाभुको को दी गई पहली किस्त, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित उपायुक्त पोषण पखवाड़ा के प्रचार वाहन रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0 731

गिरिडीह। समाहरणालय के सभाकक्ष में बुधवार को सर्वजन पेंशन योजना, पोषण पखवाड़ा व सेविका सहायिका सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जहां उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, उप विकास आयुक्त दीपक दुबे और समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप सहित अन्य अधिकारियों ने पोषण पखवाड़ा से संबंधित प्रचार वाहन रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा वृद्धा पेंशन योजना की आयु सीमा को 60 वर्ष से घटाकर 50 वर्ष किए जाने के उपलक्ष्य में लाभुको को सर्वजन पेंशन योजना का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया गया। साथ ही लाभूको को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी सेविका व सहियाकाओं को प्रमाण देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के माध्यम से बच्चियों के पढ़ाई के लिए स्कॉलरशीप दिया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार ने पेंशन योजना में महिलाओं के लिए विशेष रूप से संशोधन करते हुए पेंशन योजना के लाभ के लिए सभी वर्ग की महिलाओं के लिए तथा अनुसूचित जाति और जनजाति के पुरुषों के लिए आयु सीमा 50 वर्ष कर इन वर्गों के उत्थान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाई है। अब इस वर्ग के महिला और पुरुष 50 वर्ष की आयु में पेंशन के हकदार होगें। कहा कि कार्यक्रम में पेंशन योजना के नए लाभुकों को प्रथम किस्त की राशी हस्तांतरित की जा रही है। इस दौरान उपायुक्त पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के बाबत जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले पोषण पखवाड़ा के माध्यम गर्भवती महिलाओं को अच्छा पौष्टिक भोजन खाने और स्वस्थ रहने के संबंध में जागरूक किया जाता है।

sawad sansar

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री विधवा पुर्नविवाह योजना, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत मैट्रिक, इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृत्तीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.