Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सड़क सुरक्षा समिति व स्वास्थ्य विभाग ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, 105 यूनिट हुआ रक्त संग्रह

उपायुक्त ने रक्तदान कर रक्तदाताओं को किया प्रोत्साहित किया वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का करें पालन : उपायुक्त

0 14

गिरिडीह। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत शनिवार को समाहरणालय प्रांगण में सड़क सुरक्षा समिति और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियम, हेलमेट का उपयोग, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के संबंध में जागरूक करना था ।शिविर में कुल 105 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। वहीं प्रशासन ने रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरो को उपहार के रूप में हेलमेट प्रदान किया गया।इस दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने स्वयं रक्तदान कर रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। वहीं शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, समाज सेवी संस्थाओं व युवाओं के द्वारा रक्तदान किया गया तथा सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों का उचित अनुपालन, हेलमेट, सीटबेल्ट का उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।                शिविर को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि रक्तदान महादान है, इससे हम किसी का जीवन बचा सकते हैं। हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन माह में रक्तदान करना चाहिए। कहा कि दुर्घटना की वजह से घायल या बीमारी की वजह से रक्त की कमी से जूझ रहे व्यक्ति को, रक्त मिलने से उस व्यक्ति का जीवन बच पाता है।

उपायुक्त ने कहा कि गिरिडीह जिले में खून की कमी से किसी की मौत न हो, जिला प्रशासन इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में समय समय पर जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है ताकि अधिकाधिक संख्या में रक्त का संग्रह किया जाय और जरूरतमंद लोगों को सही समय पर रक्त उपलब्ध कराया जाय। इस दौरान उपायुक्त ने जिलेवासियों से जरूरतमंदों के काम आने के लिए अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आने की भी अपील की।

sawad sansar

वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। ताकि लोगों को सड़क सुरक्षा प्रबंधन, हेलमेट, सीट बेल्ट का उपयोग, यातयात नियमों का उचित अनुपालन समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारिया उपलब्ध कराई जा सकें। इसी क्रम में आज समाहरणालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, जिसके माध्यम से लोगों के द्वारा रक्तदान करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से शरीर पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता, बल्कि यह हृदय स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। आगे उन्होंने जोर देकर कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों के पालन तक सीमित नहीं है, बल्कि एक-दूसरे की जान बचाने की सामूहिक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने जिले के सभी वाहन चालकों से सड़क सुरक्षा माह के दौरान हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने और निर्धारित गति सीमा का पालन करने की अपील की।

शिविर को सफल बनाने में विभागीय अधिकारियों के अलावे रेडक्रॉस के चेयरमेन अरविंद कुमार, पूर्व चेयरमैन मदन विश्वकर्मा, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ सोहेल सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.