Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत लोगों को किया गया जागरूक

रोड सेफ्टी रोज ऐट रोड और सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की दी गई जानकारी

0 83

गिरिडीह। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार एवं डीएसपी कौसर अली के नेतृत्व में बगोदर एवं योगीटांड़ में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को रोड सेफ्टी रोज ऐट रोड और सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही हिट एंड रन एवं गुड सेमिरिथन योजना के बारे में भी जागरूक किया गया। इस दौरान लोगो को माला पहनाकर, उन्हें गुलाब, रोड़ सेफ्टी हैण्डबुक और रोड़ सेफ्टी पम्पलेट देकर जागरूक किया। साथ ही लोगो को रोड सेफ्टी का शपथ दिला कर यातायात नियमों को पालन की अपील की गई। मौके पर लोगों को बताया गया कि सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें। हेलमेट पहनने के फायदे से अवगत कराते हुए दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग एवं कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने के प्रति सजग किया गया। बताया गया कि सवारी करते समय दोनों सवारों के लिए हेलमेट पहनना जरूरी होता है, क्योंकि दुर्घटना के समय चालक व साथ-साथ पीछे बैठे व्यक्ति को चोट लगने का खतरा बराबर रहता है। साथ ही लोगों को जागरूक किया गया कि किसी भी प्रकार का नशा का सेवन कर वाहन नहीं चलाना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.