Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सड़क सुरक्षा को लेकर उपायुक्त ने जागरूकता वाहन को किया रवाना, लोगों को विभिन्न माध्यमों से किया जायेगा जागरूक

उपायुक्त ने कहा सड़क सुरक्षा को लेकर लोगो को भी जागरूक होने की जरूरत

453

गिरिडीह। सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को समाहरणालय भवन परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने का कार्य करेगा। साथ ही गुड सेमेरिटन का परिचय देने वाले व्यक्तियों को सरकार की योजना से लाभान्वित किया जायेगा। ताकि सड़क दुर्घटना के गोल्डन पिरियड के भीतर अस्पताल पहुंचाकर उसकी मदद करने वाले व्यक्ति को बिना पुछताछ किये पुरस्कृत किया जा सके।

sawad sansar

इस दौरान उपायुक्त श्री लकड़ा ने कहा कि इस रथ के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं मोटर वाहन अधिनियम के बारे में प्रचार-प्रसार किया जाएगा। लोगों को ट्रैफिक के नियमों से अवगत कराने, हेलमेट पहनने के फायदे, कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने, वाहन चलाते समय नशा नहीं करने, वाहन चलाते वक्त मोबाइल फोन व दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उपयोग नहीं करने, वाहन निर्धारित गति सीमा में चलाने, वाहनों को ओवरटेक नहीं करने के अलावा अन्य कई जानकारी लोगों को दी जाएगी। कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान तो चलाया जा रहा है, लेकिन लोगो को भी जागरूक होने की जरूरत है। लोग पूरे सुरक्षा के साथ गाड़ी चलाए।

मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार, उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी, अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी समेत कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Comments are closed.