सडक निर्माण कार्य की वज़ह से चैती दुर्गा विसर्जन में होगी भारी दिक्क़त, संज्ञान ले प्रशासन : प्रभात बगड़िया
जन कल्याण समिति, पचंबा के अध्यक्ष ने गिरिडीह उपायुक्त को लिखा पत्र


गिरिडीह : इन दिनों पचंबा – गिरिडीह सड़क के चौड़ीकरण का काम चल रहा है. कार्य की मंथर गति ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. पिछले कई दिनों से सड़क पर सिर्फ बोल्डर ही बिछे हैं, जिससे लोगों का इस रोड पर चलना काफी मुश्किल हो गया है.
अभी पचंबा के कल्याणडीह में चैती दुर्गा पूजा मनाई जा रही है. मंडप में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर उनकी पूजा-अर्चना की जा रही है. दशमी तिथि, यानि 7 अप्रैल को माता की प्रतिमा का विसर्जन होना है और सड़क की वर्तमान हालत को लेकर पचंबा के लोग काफी परेशान हैं. इसी परेशानी के मद्देनज़र जन कल्याण समिति, पचंबा के अध्यक्ष प्रभात बगड़िया ने गिरिडीह उपायुक्त को पत्र प्रेषित किया है. पत्र में उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए लिखा है चैती दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन को लेकर पचंबा के लोगों में काफी आस्था है. परंपरा के अनुसार माता की प्रतिमा को अपने कंधे पर लेकर श्रद्धालु खाली पैर इसी निर्माणाधीन सड़क से होकर गुजरेंगे. सड़क पर काफी बड़े-बड़े नुकीले बोल्डर हैं, जिनसे श्रद्धालुओं का घायल होना तय है.
इस परेशानी को देखते हुए श्री बगड़िया ने उपायुक्त, गिरिडीह से अनुरोध किया है कि वे संज्ञान लेते हुए संवेदक को आदेश दें कि वो अविलम्ब इस सड़क पर कम-से-कम उतनी दूरी तक स्टोन डस्ट डलवा दे, जितनी दूरी तक श्रद्धालु मां दुर्गा की प्रतिमा लेकर गुजरेंगे. फौरी तौर पर ये व्यवस्था बन जाने से श्रद्धालुओं को कुछ तो राहत होगी.

Comments are closed.